Both parties are gearing up for the Maharashtra and Haryana assembly elections. Veteran leaders of both parties, Prime Minister Narendra Modi and Rahul Gandhi will address rallies in Maharashtra and during this time they will be seen targeting each other. Prime Minister Narendra Modi will address two rallies in Maharashtra on Sunday. Modi said in a tweet that he will address rallies in Jalgaon and Sakoli.
महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों पार्टियां कमर कस चुकी हैं। दोनों पार्टियों के दिग्गज नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी महाराष्ट्र में रैलियों को संबोधित करेंगे और इस दौरान एक-दूसरे पर निशाना साधते नजर आएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र में दो रैलियों को संबोधित करेंगे। मोदी ने एक ट्वीट में बताया कि वह जलगांव और सकोली में रैलियों को संबोधित करेंगे।
#topnews #Headlines #latestnews